
अम्बिकापुर
अवैध शराब ब्रिकी पर आज पुलिस ने अपनी निगाह टेढी की और नीचली बस्तियो मे दबिश देकर 150 लीटर कच्ची शराब जप्त की। नगर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई मे सुबह से जारी ये कारवाही शहर के चार ऐसे इलाको मे हुई है। जो पहले से कच्ची शराब बनाने के लिए बदनाम थे। फिलहाल सभी प्रकरणो पर कोतवाली थाने मे आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
शहर का भातूपारा, गाडाघाट, नवागढ और बंधियाचुंआ वो इलाके है जंहा आदिवासी समाज के लोग निवास करते है। और सरकार द्वारा 5 लीटर शराब बनाने की छूट की आड मे ये लोग अधिक शराब बना कर उसकी बिक्री करते है। महुआ शराब के नाम से जगजाहिर कच्ची शराब वैसे तो इन इलाको के कई मकानो मे रोजाना कुछ परिवारो द्वारा बनाई जाती है। लेकिन आज सुबह शराब बनाने वाले लोगो के लिए उस वक्त शामत आ गई । जब नगर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला की
वैसे तो अवैध शराब बिक्री और निर्माण को लेकर आबकारी विभाग की कारवाही किया जाना चाहिए । लेकिन आबकारी विभाग की कुभकरणीय नींद का फायदा उठाकर पुलिस ने आज कारवाही करते हुए। 27 प्रकरणो मे आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्द किया है। हांलाकि पुलिस इस बडी कारवाही को अपनी सफलता के रुप मे देख रही है। लेकिन पुलिस को अपनी निगाह उन होटल और ढाबा की तरफ भी टेढी करनी चाहिए। जंहा शराब ठेकेदार अवैध रुप से शराब बिक्री करवा रहे है।