अम्बिकापुर विधायक ने नवापारा क्षेत्र मे लगाई चौपाल… सुनी लोगो की समस्याएं ।

अम्बिकापुर

Random Image

अम्बिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने  आज शहर के आजाद वार्ड( नावापारा) में चैपाल लगा कर आमजनों की समस्याएं  सनी और समस्याओ के निराकरण के लिए उन्होने तत्काल अधिकारियों से बात कर उन्हें निर्देश दिया है ।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव के चैपाल में पहुंचे वार्डवासियों ने राशनकार्ड से लेकर आवास सहित कई तरह की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, वार्डवासियों ने काफी संख्या में राशन कार्ड से नाम कटने तथा अपात्र घोषित करने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए, राशन कार्ड मेें नाम जोड़ेने की मांग की। वहीं वार्डवासियों ने वार्ड में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र को कहीं और संचालित करने की मांग कि लोगों ने कहा कि केन्द्र के यहां संचालित होने से वार्डवासियों को काफी असुविधा होती है। लोगों ने बताया की वार्ड में लगे स्ट्रीट लाईट हमेशा नहीं जलते जिससे चारों ओर अंधेरा छाया रहता है। सफाई व्यवस्था नियमित नहीं होने के कारण नालियों के जामT.S.Singhdev CHAUPAL 1 होने से बारिस होने पर नाली का पानी घर में आने की भी लोगों ने शिकायत की। वार्ड के लोगों ने परमेश्वर ठाकुर के घर के पास नाली निर्माण की मांग की। वार्ड के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव से नावापारा की निचली बस्ती में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराने की मांग की। वहीं कई लोगों ने किसी योजना से आवास की व्यवस्था कराने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने नगर निगम के कर्मचारियों से दूरभाष पर चर्चा कर सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था दूरस्थ करने के निर्देश दिये, वहीं शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिये सर्वे कराकर आवास हेतु पहल करने के निर्देश दिये। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि स्वयं भी वार्ड की सफाई व स्वच्छता के प्रति सजग रहे, घर के कचड़ों को नगर निगम द्वारा रखे गये डस्टबीन में ही डालें, जिससे वार्ड की स्वच्छ रहें। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, इन्द्रजीत सिंह धंजल, पार्षद मदन जायसवाल, अनील पाण्डेय, सुशील भारद्वाज, उमाकांत पाण्डेय, महेश भट्ठ, धिरेन्द्र सिंह, दीलिप बारी, धमेन्द्र सोनवानी, वैभव मिश्रा, अनिमेष सिन्हा, अरविन्द सिंह, चंदन पाण्डेय, संदीप सिंह, राजू, शैलेजा पाण्डेय सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।