अम्बिकापुर
सरगुजा जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल सडके और पुलिया राहगीरो से लिए मुसीबत बनते जा रहे है। अभी लालमाटी के पास पुलिया सही सलामत हुई भी नही थी। कि इसी मार्ग मे बतौली के पास खस्ताहाल सडक ने लोगो के लिए नई मुसीबत खडी कर दी है। दरअसल बतौली हाई स्कूल के पहले ही पुलिया के उपर ही एक ट्रेलर का चक्का निकल किया और ट्रेलर पुलिया के उपर फंस गया।
कल रात ट्रेलर के पुलिया के उपर फंसने के बाद उसके बाजू से वाहनो एक एक करके निकल रहे थे। कि आज दोपहर उसके बाजू से निकल रहा एक ट्रक और बस भी सडक किनारे कीचड मे फंस गए। जिससे अम्बिकापुर रायगढ मार्ग मे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। और इसी कारण रायगढ और अम्बिकापुर से आने वाले वाहनो की दोनो तरफ लंबी कतार लग गई। दरअसल खस्ता हाल कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर केन्द्रीय भूतल विभाग ने कभी तरस नही किया। जिसकी परिणाम है कि इस राजमार्ग मे या तो खराब सडके हादसे की वजह बनती है। या फिर इस राजमार्ग की खराब सडको और सकरे पुल पुलिया की वजह से जाम लगता है।