अम्बिकापुर. आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नगर के स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर मंत्री श्री सिंहदेव ने परेड में शामिल 17 टुकड़ियों की सलामी ली.. और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. उन्होंने कहा कि जम्मो संगी-जहुरिया, सियान-जवान, दाई बहिनी अउ लइका मन ला जय जोहर!..71वें गणतंत्र दिवस के पावन बेरा म आप जम्मो मन ल बधाई और शुभकामना देवत हंव.
जिसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे. विभिन्न योजनाओं की सफलता पर मिली उपलब्धियों को बताया. राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 9 पुरस्कार, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 7 पुरस्कार, राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के तहत 11 जिलों तथा 1-1 जनपद और ग्राम पंचायतों को मिले पुरस्कार यह साबित करते हैं.
हमारे किसानों और ग्रामीणों की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने की काबिलियत रखती है. नीति आयोग द्वारा देश के 115 आकांक्षी जिलों की जो रैंकिंग जारी की गई है. उसमें सुकमा जिला पहले स्थान पर है. इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है यह सारे पुरस्कार और सम्मान आप लोगों को समर्पित हैं.
मुख्यमंत्री के संदेश वचन के बाद स्वास्थ्य मंत्री और मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने परेड के सभी 17 प्लाटून कमांडर से मुलाकात की.. और फोटोशेसन के बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.