अभाविप व छात्र संघ का विवि में हंगामा..पूरक परीक्षा परिणाम से छात्र है असंतुष्ट 

अम्बिकापुर

Random Image

सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये पूरक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट होकर हॉलीक्रॉस वूमेंस कॉलेज गल्र्स कॉलेज, पीजी कॉलेज व सांई बाबा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति की मांग सूचना के अधिकार के तहत की गई थी जिस पर विश्वविद्यालय ने 25 तारीख को उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति देने का आश्वासन दिया था, परंतु विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति 25 तारीख को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुये विश्वविद्यालय अध्यक्ष निलेश गुप्ता व होलीक्रॉस वूमेंस कॉलेज की अध्यक्ष प्रीति सारथी सहित पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मार्कण्डेय तिवारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने गोपनीय विभाग की ओएसडी द्वारा छात्राओं से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और छात्राओं ने नाराज होकर घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व विश्वविद्यालय से 28 नवम्बर को पूरक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध कराने की लिखित व मौखिक रूप से आश्वासन दिलाया। विवि अध्यक्ष निलेश गुप्ता ने कहा कि 28 नवम्बर को अगर छात्रों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया गया तो विवि में उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला सह संयोजक शुभम सिंह भदौरिया, महानगर मंत्री उपेंद्र यादव, विवेक मिश्रा, प्रितेश दुबे, किरण तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, ऐरिस खान, मधु गुप्ता, गौरव विश्वकर्मा, दीपिका पांडेय, जानवी साकेत, मस्टी दत्ता, प्रिया दत्ता, नेहा, रीचा, माधुरी तिवारी, गीता पैकरा, स्वधा, आस्था, स्वाति झा, बिपाशा सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।