अम्बिकापुर
आज से अम्बिकापुर बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्रियो को एक रुपए में आरओ का शुद्द पानी पीने को मिलेगा। क्योकि शनिवार से अम्बिकापुर के अंतराज्यीय प्रतिक्षा बस स्टैंड में लगाए गए वाटर एटीएम का शुभारंभ कर दिया गया है ।शुभारंभ अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव विशेष रुप से मौजूद रहे।
दरअसल राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश के बाद अम्बिकापुर नगर निगम द्वारा 6 लाख रुपए की लागत से लगाए गए वाटर एटीएम का शुभारंभ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव नें किया। इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर ऋतु सैन ,महापौर डाँ अजय तिर्की, आयुक्त और तमाम आलाअधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस वाटर एटीएम में एक का सिक्का डालने में ठीक उसी प्रकार एक बोतल शुद्द पानी निकलेगा.. जैसे एटीएम में कार्ड डालते ही रुपया बाहर निकलता है। इधर शहर के पहले वाटर एटीएम का शुभारंभ करने पंहुचे महापौर नें दावा किया है कि वाटर एटीएम का लाभ शहर वासियो को लगातार मिलता रहेगा… और इसके मेंटेनेस का पूरा ख्याल रखा जाएगा.. साथ ही नेता प्रतिपक्ष नें जानकारी दी कि ये पहला वाटर एटीएम है,, इसके बाद शहर के अन्य तीन स्थानो में वाटर एटीएम का लाभ भविष्य में लोगो को मिलने वाला है।