अम्बिकापुर भाजपा जनसम्पर्क पदयात्रा अभियान के तीसरे चरण के 11 वें दिन सीतापुर विधानसभा अंतर्गत मैनपाठ मण्डल के दुरस्थ अंचलों में पहाड़ो पर बसे आदिवासी, ग्रामीणो से मिलने पहुचे पदयात्रा प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने आदिवासी बहुल्य क्षेत्र पैगा, सुपलगा, तथा मैनपाठ के असगवां, व परपटिया, ग्राम में जोरदार पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान सरभंजा में भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता के प्रयास से श्रवण चौधरी, रूपे यादव, िवभूषण सोनवानी, अनुप लाल, अमरनाथ, सती यादव, आिष लकड़ा सोनू,, तांगां मांझी, ब्रजे, गनपत, छोटू रोन यादव, तथा ओमप्रका ने भाजपा में प्रवे किया। पदयात्रा प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने सभी युवाओं का फूलमालाओं से स्वागत किया तथा सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले चुनाव में सीतापुर विधानसभा कांग्रेस मुक्त होगा तथा भाजपा का विधायक बनेगा। जनसम्पर्क पदयात्रा के दौरान यादव, मझवार, उरांव, तथा कोरवा, समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। पदयात्रा के दौरान जगह जगह पदयात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा जनसभाओं का भी आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जनसभा को संबोघित करते हुये पदयात्रा प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कहा कि िक्षा और स्वास्थ्य को लेकर रमन सरकार के किये गये कार्य अद्वितीय है गांव गांव में िक्षा के लिये स्कूल, व स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य केन्द्र जितने छत्तीसगढ़ सरकार ने खोले हैं उतने किसी राज्यों में नहीं है। छत्तीसगढ़ की आम जनता को याजनाओं का लाभ दिलाने में रमन सरकार आगे है तभी हमारा छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ते राज्यों में प्रथम स्थान पर है।
इस अवसर पर प्रो. गोपाल राम, प्रभात खलखो, लेखराज अग्रवाल, राजाराम भगत, देवनाथ उंजन, सरजू यादव, मनोज गुप्ता, रजनि पाण्डेय, दीपक सिंह तोमर, मनोज कंसारी, निरंजन राय, वेदप्रका शर्मा, अनुज तिवारी, अनिल मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, दर्रीटिया बाई, मनोज यादव, गोपाल यादव, श्रीराम यादव, प्रभू यादव, परमेवर यादव, सुग्रीव यादव, धरमे यादव, महे यादव, त्रीवेणी यादव, गौतम सिंह, पंचू यादव, रामजतन यादव, कुमुद, परमे यादव, बसंत यादव, सहदेव, रामाधार यादव, िव कुमार लकड़ा, भोला यादव, राजनाथ व धनीराम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।