सूरजपुर जिले के शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान हेतु 5.52 करोड़ पुनराबंटित

अम्बिकापुर– पंचायत कार्यालय सरगुजा द्वारा सूरजपुर जिलान्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि के भुगतान हेतु 5 करोड़ 52 लाख रूपए पुनराबंटित किया गया है।
जनपद पंचायत सूरजपुर अन्तर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत एवं शिक्षक पंचायत कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ 18 लाख, रामानुजनगर हेतु 84 लाख, प्रेमनगर हेतु 70 लाख, भैयाथान हेतु 68 लाख, ओड़गी हेतु 72 तथा जनपद पंचायत प्रतापपुर अन्तर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक पंचायत एवं शिक्षक पंचायत कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ 40 लाख रूपए पुनराबंटित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आबंटन के अनुसार शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के देयक तैयार कर नियमित वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिमाह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रारूप में मासिक व्यय पत्रक एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्यतः जिला पंचायत कार्यालय मंे प्रस्तुत करने कहा है।