संघ प्रमुख मोहन भागवत पंहुचे अमरकंटक

बिलासपुर(पेण्ड्रा) 

Random Image

अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पांच दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग मे शामिल होने संघ प्रमुख मोहन भागवत संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से पेंड्रारोड पहुचे और अमरकंटक के लिये रवाना हो गये । संघ प्रमुख रेल्वे स्टेशन में संघ कार्यकर्ताओ से औपचारिक
मुलाकात भी की और भागवत यहां मीडि़या से दूरी बनाई रखी । अमरकंटक में चल रहे आरएसएस के कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल होने के लिए पेंड्रारोड से सड़क मार्ग से अमरकंटक के लिये रवाना हो गये ।  मोहन भागवत के आवगमन के चलते रेल्वे स्टेशन में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी ।