राज्योत्सव से नये लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प हुआ मजबूत: डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बार के राज्योत्सव में भी हमें एक ओर जहां अपनी पुरानी उपलब्धियों को देखने का अवसर मिला, वहीं दूसरी ओर नये लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने का संकल्प भी मजबूत हुआ है। उन्होंने आज आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम रमन के गोठ में राज्योत्सव 2017 के सफल आयोजन पर खुशी प्रकट की। डॉ. सिंह ने कहा – एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक प्रदेश में राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रपति  रामनाथ कोविन्द और उप राष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडु ने राज्योत्सव में पधार कर इस आयोजन को शिखर पहुंचा दिया। प्रदेश के सभी जिलों में तीन नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सबकी सहभागिता से प्रदेश में उत्साह जनक वातावरण बना है।

Random Image