बायसी प्राथमिक शाला को बालको ने दी सामग्रियां।

बायसी प्राथमिक शाला को बालको ने दी सामग्रियां
बच्चों की सुविधा के लिए गिलास, थाली और दरी वितरित
 
धरमजयगढ़, 13 दिसंबर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने तराईमार कोल ब्लॉक के धरमजयगढ़ विकासखंड स्थित प्राथमिक स्कूल, ग्राम बायसी के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गिलास, थाली और दरी वितरित किए। स्कूल के प्रधान पाठक श्री हरिशंकर झरिया ने सहयोग के लिए बालको प्रबंधन को साधुवाद दिया।
श्री झरिया ने बताया कि बच्चों के मध्याह्न भोजन और उनके बैठने के लिए स्कूल ने बालको प्रबंधन से गिलास, थाली और दरी प्रदान किए जाने का अनुरोध किया था। बालको प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल को सामग्रियां प्रदान कीं। उन्होंने मदद के लिए बालको प्रबंधन की प्रशंसा की। बालको के सामुदायिक संबंध प्रमुख श्री बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि बालको प्रबंधन ग्राम बायसी के नागरिकों के साथ है। उनकी सुविधा के लिए बालको की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बायसी की सरपंच श्रीमती सावित्री राठिया और ग्रामीणों के अनुरोध पर बालको ने गांव में पेयजल आपूर्ति की बंद प्रणाली को पुनः चालू कराया है। बायसी के लगभग 15 स्थानों पर नल के नए कनेक्शन लगाए गए हैं जिनके जरिए नागरिकों को पानी मिलना शुरू हो गया है। बालको के कोल ब्लॉक सह महाप्रबंधक श्री राजेश मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बालको नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का इच्छुक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से विकास की अनेक परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी। इस अवसर पर बालको के खदान (प्रचालन) सह महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम में श्री श्रीवास्तव, श्री मिश्रा और श्री कुमार ने श्रीमती राठिया की उपस्थिति में श्री झरिया को दरी, थाली और गिलास प्रदान किए। सामुदायिक संबंध सह महाप्रबंधक श्री आशीष रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोल ब्लॉक और सामुदायिक विकास विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद थे।