पंडो जाती की भूमि के बन्दर बाँट का आरोप पटवारी पर…

  • पंडो परिवारों के जमीन को पटवारी द्वारा दूसरों को कब्जा देने का आरोप
  • पीडितो ने की कलेक्टर से शिकायत

अम्बिकापुर

Random Image

लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड़ में चार पंडो परिवारों के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि को क्षेत्र के पटवारी द्वारा हेरा-फेरी कर दूसरे के नाम से भूमि के नाम कब्जा बना देने आरोप लगाते हुये पीडि़त परिवार ने इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से की है।
शिकायत में बताया गया कि चुकनडांड़ निवासी नोहरसाय, सज्जन, धनसाय व बोधन कि गांव में उनके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि है। जो उन्हे उनके पूर्वज को सन् 1972-73 में वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी पट्टा मिला था। वर्तमान पटवारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 1994 में लखनपुर क्षेत्र के ही बडपारा निवासी शासकीय कर्मचारी जितन राम पिता सोनसाय को उक्त भूमि का बेजा कब्जा रिपोर्ट फर्जी तरीके से बनाकर तहसीलदार एवं अधिकारी से साठ-गांठ कर बना दिया गया है। अब आलम यह है कि पंडो परिवार अपनी जमीन में खेती करने जाते है तो उन्हे धमकी दी जा रही है। पीडि़त परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप मामले में निष्पक्ष जांच कराकर बेजा कब्जा रिपोर्ट खारिज करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के पीडि़त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।