नवा जतन चतुर्थ चरण का शुभारंभ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया
Parasnath Singh
Published: February 11, 2015 | Updated: September 1, 2019 1 min read
चिरमिरी
रवि कुमार सावरे
विकासखण्ड खड़गवां में एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गत दिवस नवा जतन चतुर्थ चरण का शुभारंभ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा कुपोषित बच्चों का वजन कर किया गया। प्रदेश सरकर द्वारा नवा जतन योजनांतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का कार्य जिसमें बच्चों का वजन कम होने पर उन्हे विशेष देखभाल कर सामान्य करने का प्रयास महिला एवं बाल विकास
विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के लिए पहले जिलीबांध, ठगगांव, जरौंधा शामिल किया गया था लेकिन अब पूरा विकासखण्ड शामिल किया गया है। इस दौरान परियोजना अधिकारी कमला बागे, पर्यवेक्षक खीस्टीना लकड़ा, श्यामलता साहू, अनिता बखला, एवं रामअवतार यादव, मंगलेश्वर कुर्रे, सुनील कुमार उपस्थित रहे।