अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई 2 की मौत.. 2 गंभीर…

जांजगीर चांपा (संजय यादव) शिवरीनारायण से बिलासपुर जा रहे बेलोरो वाहन अनियत्रितं होकर पेड़ में टकराने से वाहन सवार दो लोगो की मौके ही हो गई है। वहीं दो लोगो गंभीर चोट आई आई थी जिसे आज सुबह डांक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । वही 3 लोगों सिम्स रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना मुलमुला गांव के पास की है। बताया जा रहा है। कि बिती रात शिवरीनाराण से बिलासपुर की ओर जा रहे बेलोरो रोड मे जानवर से टकराकर पेड में जा टकराया और पलट गया। जिसमे बैठे दो लोगो को सिर मे गंभीर चोटे आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई वही दो लोग बिलासपुर सिम्स मे अपना दम तोड दिये। 3 लोगो की इलाज जारी है। घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रही है।

Random Image