- संभाग के किसी भी महाविद्यालय में टेबलेट वितरण नहीं
- उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर
राज्य सरकार के युवा संचार क्रांति योजना अंतर्गत छात्रो को हर वर्ष टेबलेट का वितरण किए जाने की योजना है। लेकिन इस बार वो टेबलेट छात्रो की पंहुच से बाहर दिख रहा है। सरगुजा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले संभाग भर के महाविद्यालयों में इस सत्र मे टेबलेट वितरण नही हुआ। लिहाजा पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी के नेतृत्व में छात्रों नेे पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनके त्रिपाठी के माध्यम से उच्च शिक्षा संचनालय रायपुर के आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर , सरकार से जल्द से जल्द टेबलेट वितरण कराने की मांग की है।
छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी द्वारा दिए गए ज्ञापन मे बताया गया है कि सरगुजा विश्वविद्यालय के अधीन जितने भी महाविद्यालय आते हैं। उनको इस सत्र मे आज तक टेबलेट प्राप्त नहीं हो सका है। जबकि पिछले वर्ष फाईनल ईयर के छात्रो को राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी माह मे टेबलेट का वितरण कर दिया गया था। ज्ञापन मे छात्र संघ अध्यक्ष सतीश बारी ने बताया है कि संभाग बड़े महाविद्यालय शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के साथ-साथ सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को अब तक टेबलेट प्राप्त नहीं हो सका है जबकि सत्र समाप्ति की ओर है।
छात्र संघ अध्यक्ष की मांग
उन्होंने मांग की है कि छात्र-छात्राओं को शीघ्र टेबलेट प्रदान करें, जिससे छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। इतना ही नही उन्होने ने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। टेबलेट वितरण को लेकर पीजी कालेज से मुलाकात करने वालो मे पीजी कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष सतीश बारी के साथ ही ही हिमांशु जायसवाल, मिंकू शुक्ला, राजेश यादव, सुफी परवीन, शेखर गुप्ता, राणा प्रताप, आशीष जायसवाल, अफसर अली, विकास दुबे, सुरेंद्र गुप्ता, सलमान, धीरज, अश्विन, रविंद्र, शोभा किरण, कविता, मीना सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।