एनएसयूआई के मांग पर विश्वविद्यालय ने जताई सहमति.. अब इस दिन तक भर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर। विश्वविद्यालय के अधिसूचना क्रमांक 629/परीक्षा/2021 दिनांक 04.02.2021 के क्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सत्र 2019-20 के परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राएं जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है अथवा परीक्षा देने से वंचित रह गए है अथवा अनुत्तीर्ण पूरक / अनुपस्थिरत है। उनके लिये ऑनलाईन से विशेष परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 16.02.2021 से 20.02 2021 तक वृद्धि की जाती है।

Random Image

विशेष परीक्षा फार्म का शुल्क रु. 250 /- (दो सी पचास रू०) (कोविड-19 के चलते केवल 2010-20 हेतु मान्य) निर्धारित किया गया है जिसमे छात्र जिन विषयों के परिणाम से असंतुष्ट है अथवा अनुपस्थित है, उन विषयों की विशेष परीक्षा के लिए परीक्षार्थी ऑनलाईन फॉर्म भर सकते हैं।

IMG 20210215 WA0006

एनएसयूआई ने आज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर प्रवेश की तिथि को बढ़ाने तथा विशेष परीक्षा की तिथि में वृद्धि करने हेतु मांग को लेकर ज्ञापन सोपा था। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने तत्काल इसमें अपनी सहमति प्रदान कर अधिसूचना जारी कर दिया हैं।

ज्ञापन सौंपने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, जिला महासचिव आकाश यादव, जिला सचिव अभिषेक सोनी, वैभव पांडेय, गौतम गुप्ता, ज्ञान तिवारी आदि उपस्थित थे।