दुर्ग..जिले के कुम्हारी थाने का आज भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया..और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए..जिसके बाद विभाग के आलाअधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ..वही अब पुलिस इस मामले में दोनो ही राजनैतिक पार्टियों से मिले ज्ञापन को सम्बंधित थाना क्षेत्र में ट्रांसफर करने की बात कह रही है..
दरअसल एक दिन पूर्व कुम्हारी निवासी कांग्रेसी नेता का टाटीबंध निवासी कुछ युवकों से गाड़ी टकराने पर विवाद हो गया था..और मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था..जिसके बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कुम्हारी थाना पहुँच कार्यवाही की मांग कर रहे थे..और देखते ही देखते मौके पर दुर्ग सांसद व भाजपा नेता विजय बघेल भी अपने समर्थकों के साथ पहुँचे थे..जिसके बाद थाने का माहौल गहमागहमी के रूप में तब्दील हो गया था.लिहाजा पुलिस ने आलाअधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए थाने को छावनी के रूप में तब्दील कर गया है..
वही विभाग के आलाअधिकारियों की समझाईश के बाद मामला शांत हो गया है..जानकारी के मुताबिक जिस कांग्रेसी नेता और कुछ युवकों के बीच झड़प करने वाले भाजपा से सम्बंधित बताये जा रहे है..
इधर थाना प्रभारी आशीष यादव के मुताबिक घटनास्थल आमानाका थाना क्षेत्र है..और राजनैतिक पार्टियों से इस सम्बंध में मिले ज्ञापन को सम्बंधित थाने में ट्रांसफर करने की बात कही है..और दो गुटों में हुई झड़प का पटाक्षेप कर दिया है..