अम्बिकापुर जिले मे पदस्थ दो आबकारी अधिकारी को आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने निलंबित करने निर्देश जारी कर दिए है,, जिसके बाद आबकारी आय़ुक्त ने निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है । दरअसल कल प्रदेश की राजधानी रायपुर मे आबकारी विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक मे विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई , जिसमे सरगुजा जिले के कार्यो को लेकर कई सवाल खडे हुए , जिसके एक मामले मे दोषी पाए गए सीतापुर विकासखण्ड मे पदस्थ आबकारी अधिकारी छवि पटेल और लखनपुर मे पदस्थ महिला आबकारी अधिकारी पूनम सिंह के खिलाफ ये कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल आय़ोजित बैठक मे जब सरगुजा विभाग के कार्यो की समीक्षा हो रही थी, तभी राजस्व प्राप्ति और अवैध शराब बिक्री रोकने के मामलो मे सरगुजा जिला के पिछडने की बात उठी। लिहाजा इस मामले मे जिला आबकारी अधिकारी गिरधारीराम मिंझवार ने इस बात को स्वीकार करते हुए,,, मीटिंग के दौरान ही अपने दो उप निरीक्षक के मुख्यालय मे ना रहने की शिकायत आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल से कर दी। बस फिर क्या था मंत्री ने दोनो अधिकारी ने जिले के सबसे बडे आबकारी अधिकारी की इस लाचारी को देखते हुए सरगुजा के आबकारी उप निरीक्षक छवि पटेल और महिला उप निरीक्षक पूनम सिंह को निलंबित करने का निर्देश जारी किया और आबाकारी आय़ुक्त ने दोनो को निलंबित कर दिया है।
चाहे तो मिल सकता है शराब का बिल
रायपुर मे आबकारी विभाग की मीटिंग मे ये बात सामने आई है कि आपके जिले मे हो रही अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आप टोल फ्री नंबर 14405 मे सीेधे शिकायत कर सकते है। इसके अलावा आने वाले दिनो मे वैध शराब की बिक्री मे पार्दशिता लाने के प्रयास से सरकार शराब खरीदने वालो को बिल भी मुहैया कराएगी। इतना ही नही शराब दुकानो मे सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के प्रावधान पर शक्ति बरतते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जिलो मे 15 जून तक सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का निर्देश भी जारी किया है।