Breaking News Breaking News: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सबसे बड़ी खबर, तस्वीर साफ By Parasnath Singh - September 30, 2022 FacebookTwitterWhatsApp FatafatNews Desk: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस रेस से दिग्विजय सिंह ने बाहर होने का फैसला किया है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए पीछे हटने का फैसला किया है। दिग्गी ने कहा कि वह खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे।