चलती बाइक में एक तरफ बैठकर स्टंटबाजी, पुलिस को वीडियो मिला तो हुआ ये हाल

दुर्ग भिलाई: चलती बाइक पर एक तरफ बैठकर स्टंटबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसके पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने युवक का वीडियो बनाया और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर भेज दिया। गाड़ी के पंजीयन नंबर के आधार पर पुलिस ने उस युवक को खोज निकाला और उस पर चालानी कार्रवाई की। 4200 रुपये का चालान कटते ही युवक ट्रैफिक टावर में कान पकड़कर माफी मांगने लगा और दोबारा ऐसी हरकत न करने की शपथ ली।

जानकारी के मुताबिक चिखली निवासी शेख बसीर नाम का युवक चलती बाइक पर एक तरफ पैर कर के स्टंटबाजी कर रहा था। एक राहगीर ने उसका वीडियो बनाया और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेज दिया। यातायात पुलिस ने उस वीडियो को संज्ञान में लिया और स्टंटबाजी करने वाले युवक को खोज निकाला।

उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी किसी को स्टंटबाजी, रेस ड्रायविंग या बाइक माडीफाई कर के चलाता नजर आए तो वो यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479192029 पर शिकायत करें। उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी।

Random Image