pm मोदी ने माँगा अपना बर्थडे गिफ्ट…! माँगा कुछ ऐसा , क्या दे पाएगी भारत की जनता ये उपहार ?

फटाफट डेस्क – कल 17 सितम्बर को pm नरेंद्र मोदी ने अपना 70 वां जन्मदिन मनाया। जिसमें दिन भर ट्वीट पर लोग उन्हें विश करते रहे फिर वह चाहे कोई नेता हो या पत्रकार, सबने pm मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी। देश विदेश की बधाईयाँ बटोरने के बाद अब pm मोदी का ट्वीट पर जवाब आया। उन्होंने सबसे पहले सबको धन्यवाद दिया फिर अपना बर्थडे गिफ्ट माँगा। pm मोदी ने उपहार में ऐसी चीज मांग ली जिसे देख कर नहीं लगता की भारत की जनता वो गिफ्ट दे भी पाएगी।

रात साढे 12 बजे pm मोदी ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा –
WhatsApp Image 2020 09 18 at 15.04.25

” देश और दुनिया ने मुझे बधाईयाँ दी , जिसने भी मुझे विश किया उनका शुक्र गुजार हूँ , ये शुभकामनाएँ मुझे अपने नागरिकों के लिए काम करने और उनकी जिंदगी संवारने की हिम्मत देती है।

उनका दूसरा ट्वीट जिसमे उन्होंने कहा-
WhatsApp Image 2020 09 18 at 15.03.54

”बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा की मै अपने बर्थडे पर क्या चाहता हूँ, तो मै बता रहा हूँ की मै क्या चाहता हूँ
. मास्क पहनते रहिये और अच्छे से पहनिए ,
. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिये , 2 गज की दूरी याद रखिये
. भीड़ – भाड़ में जाने से बचे
. अपनी इम्युनिटी को इम्प्रूव करिये।
चलिए इस प्लैनेट को एक हेल्दी प्लैनेट बनाएं”

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या भारतवासि pm मोदी को यह गिफ्ट दे पाऐंगे ?
वर्तमान में अभी सब कुछ खुल चूका है। सारे यातायात सार्वजानिक स्थान भी खोल दिए गए है। यह बताने की जरूरत नहीं है की कितना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है। वह हम रोज खुद ही देखते है। आम जनता को बाहर निकलना ही पड़ेगा ये उनकी मज़बूरी है क्युकी उनके बाहर आने से ही रोजीरोटी की व्यवस्था हो पाएगी किन्तु नेता गण भी अब बाहर निकलने लगे है। फिर वे चाहे किसी काम से बाहर जाए या किसी समारोह में। इस स्थिति में भारतवासियों द्वारा pm मोदी को उनका यह उपहार दे पाना असंभव सा लगता है।