जांजगीर-चांपा। सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले डभरा, मालखरौदा में अवैध रूप से राखड़ की डंपिंग हो रहा है। बड़े सीपत में सबरीय डेरा के पास स्थित तालाब के रूप पानी का उपयोग निस्तारी के लिए करते आ रहे हैं। उसे भी अब राखड से पाट दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय मे पानी की किल्लत बढ़ जाएगी। जल, जीवन दोनों को नुकसान पहुंचेगा। सड़क में राखड़ के गिरने से आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कत हो रही है।
नागझर में क्रेशर मशीन से निकलने वाले धूल से राहगीर परेशान हो रहे हैं। राखड़ के कारण आस पास के हरे साग, सब्जी लगने वाले किसानो को भी भारी नुकसान हो रहा है। दूषित पानी को पी कर पालतू पशु लाईलाज बीमारी के ग्रसित हो रहे है। इस बात की शिकायत ग्रामीण एवम् राष्ट्रीय मानव अधिकार के द्वारा सक्ति जिले के कलेक्टर से किया है।