RSS संस्थापक की मां पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले मे हिमांशु को नही मिली जमानत … जेल दाखिल

  • गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय मे पेश किया…
  • सरगुजा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज..
  • मामला सोशल मिडिया फेसबुक पर आरएसएस के संस्थापक पर अभद्र टिप्पणी का..

अम्बिकापुर

सोशल मिडिया फेसबुक में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगवार की मां और उन पर फेसबुक मे अभ्रद और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले मे सरगुजा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल को कोतवाली पुलिस ने कल शाम , क्राईम ब्रांच पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले मे हिमांशु की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज उसे न्यायालय में पेश किया ।  जहां पंचम व्यवहार न्यायाधीश डीपीएस दांगी की अदालत ने हिमांशु के वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका खारिज कर दी है। गौरतलब है कि इस मामले  को लेकर पिछले एक सप्ताह मे अम्बिकापुर की राजनीतिक मे जबरजस्त उबाल आ गया था। यही वजह थी कि मंगलवार को जब हिमांशु को न्यायालय  मे पेश करना था , तब न्यायालय और उसके बाहर पुलिस ने अपनी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली थी। जिससे कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इतना ही नही हिमांशु को न्यायालय मे पेश करने के पहले शहर के सभी मुख्य चौक चौराहो मे पुलिस बल की तैनातगी भी कर दी गई थी।

गौरतलब है कि आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने को लेकर सप्ताह भर पूर्व अभाविप व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस दोनों की ही राजनीतिक पार्टियों में उबाल आ गया था। कांग्रेस दो दिन पूर्व ही उक्त मामले में हिमांशु पर देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और नगर में जंगी रैली निकाल कर प्रदर्शन किया था, तो वही इस प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओ ने रैली पर जोरदार कटाक्ष भी किया था। पुलिस सूत्रो के मुताबिक सोमवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल द्वारा आत्म समर्पण किया गया था। सोमवार को उसे व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसकी याचिका खारिज हो गई। इसके बाद हिमांशु जायसवाल को भारी सुरक्षा के बीच न्यायिक अभिरक्षा मे अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल भेज दिया गया है।

https://fatafatnews.com/2017/04/25/ambikapurs-street-light-will-soon-be-shining-with-the-led-bulb/