महाराष्ट्र सियासी संकट : 24 घंटे के लिए फ़ैसला टला.. कल 10:30 बजे आएगा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला

मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ से अदालत में पेश हुए वकीलों ने जहां आज ही अदालत से बहुमत परीक्षण कराने की मांग की. तो वहीं वहीं सत्तापक्ष के वकील ने कहा कि बहुमत परीक्षण तो होना ही है लेकिन उन्हें और समय दिया जाना चाहिए.

इस दौरान कोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि राज्यपाल ने फडणवीस सरकार को सदन में बहुमत परीक्षण के लिए 14 दिनों का समय दिया है. पहले कहा जा रहा था 30 नवंबर तक सरकार को बहुमत साबित करना है. लेकिन नए खुलासे से पता चला है कि फडणवीस सरकार को 7 दिसंबर तक राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण का समय दिया है.

हालांकि सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब मंगलवार सुबह 10.30 बजे अदालत अपना फैसला सुनाएगा.