जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर कोतवाली में आमद देने के बाद कोतवाल साहब एक्शन ने दिखे। शहर के आसपास के इलाकों में हो रहे वैध-अवैध कामों की की जांच में शहर के भ्रमण में निकल गए। शहर के आउटर में खुले ढाबा पर भी पहुचे, जहाँ ढाबा संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना मिली थी। जैसे ही कोतवाल साहब वहां दलबल सहित पहुचे वहाँ कई लोग कबाब और शराब का मजा ले रहे, पुलिस की कार्यवाही की डर से कुछ लोग वहां से भाग निकले। फिर क्या कोतवाल साहब ढाबा मैनेजर को खूब फटकार लगाई और कार्यवाही के नाम पर डराया धमकाया।
कोतवाल साहब से डरे सहमे ढाबा मैनेजर ने कुछ नही बोला। काफी देर तक दोनों के बीच कुछ बातचीत होते रही, फिर साहब वहाँ से बिना कार्यवाही किये चले गए। कुछ देर बाद कोतवाल साहब के यहाँ डिमांड के अनुसार ढाबा के मैनेजर ने सेवा सत्कार के फिश फ्राई ले कर पहुँच गया तब जाकर मामला रफादफा हुआ।