जांजगीर-चांपा. वनमंडलाधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा मगरमच्छ संरक्षण आरक्षित केन्द्र कोटमीसोनार क्रोकोडायल पार्क को कोरोना वायरस के संरक्षण की आशंका से मुक्त करने और पार्क को बंद करने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक रायपुर को पत्र पे्रषित कर पार्क को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
वनमंडलाधिकारी जांजगीर-चांपा द्वारा मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं क्षेत्र संचालक अचानकमार टाइगर रिजर्व के माध्यम से प्रेषित पत्र मे कहा है कि जांजगीर-चांपा वनमंडल के अंतर्गत संचालित मगरमच्छ संरक्षण आरक्षित केन्द्र कोटमीसोनार यक्रोकोडायल पार्कद्ध मे रोज बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है. पर्यटकों मे कोरोना वायरस के संक्र्र्र्र्र्र्र्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर अनुमति की प्रत्याशा में 31 मार्च 2020 तक उक्त पार्क बंद किया जाता है.