अम्बिकापुर. अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा संचालित योजनाओं के तहत स्व रोजगार स्थापित करने के लिए सफाई कामगारों से 25 अगस्त 2020 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक आवेदक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अम्बिकापुर सरगुजा में जमा कर सकते हैं.
महिला अधिकारिता योजना तथा स्कीम अपटू के तहत पांच-पांच लाख रूपए की लागत से ईकाई स्थापित करने हेतु राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदक को स्वच्छकार, सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय स्वच्छकार मुक्ति एवं पुनर्वास योजना का आश्रित, पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी हो। सर्वे रिपोर्ट अनुसार सफाई कामगार वर्ग का हो। संबंधित जिले का मूल निवासी हो। आवेदक, हितग्राही की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। आयु या जन्म तिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र देना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अम्बिकापुर में संपर्क कर सकते हैं।