महासमुंद.. जिले में एक बार फिर हाथी ने उत्पात मचाया है..और धान बेचने जा रहे किसान पर हमला कर दिया है..जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुँचा हुआ है..
दरअसल जिले के हाथी प्रभावित के क्षेत्र के रूप में तब्दील हो चुके गुरुडीह में आज सुबह गजराज का कहर देखने को मिला है..जहाँ ट्रैक्टर में धान बेचने जा रहे किसान के ट्रैक्टर पर हमला किया है..और किसान ने जैसे तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई..
वही किसान की सूचना पर वन अमले ने मौके पर पहुँचकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा ..तब कही जाकर किसान मौके पर से अपनी ट्रैक्टर ले जा पाया..
बता दे कि महासमुंद वनपरिक्षेत्र के गुरुडीह में पिछले दो वर्षों से हाथियों का आतंक जारी है..और अबतक गजराजों ने 16 लोगो की जान ले ली है..