जबलपुर. Fire in electric scooter: जब से इलेक्ट्रिक स्कूटी का आविष्कार हुआ है। तब से इसकी डिमांड बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के कई मामले सामने आ रहे है। जिससे इलेक्ट्रिक वाहन में सफर कर रहे लोगों में स्वाभाविक डर का माहौल बना रहता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां हाईवे पर एक ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी में चलते-चलते आग लग गई, और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई। स्कूटी में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जबलपुर के अंधमूक बायपास की है। यहां अब्दुल रहमान नाम का शख्स ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी से कहीं जा रहा था। तभी अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई। चलती बाइक में आग लगने से बाइक सवार ने बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर दी। चूंकि मौके पर आग बुझाने के लिए पानी या कोई संसाधन नहीं था, इसलिए आग नहीं बुझाया जा सका। आग ने रफ्तार पकड़ी और स्कूटी जलकर खाक हो गई. इस हादसे में स्कूटर चालक अब्दुल रहमान बाल-बाल बचा। बताया जाता है कि ओवर हीटिंग के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी में आग लगती है। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि आखिर चलती स्कूटी में आग लगी कैसे?
देखें वीडियो –
इन्हें भी पढ़िए- महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित, सैलरी 8000 रुपए
इस योजना के तहत् मोदी सरकार दे रहा हैं 78 हज़ार रुपए, लाभ लेने लिए करें ये काम.!
New Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड का नया लुक, इस तरह होगा आपका नया कार्ड