नई दिल्ली चुनाव आयोग गुरुवार को त्रिपुरा, मेघायल और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. माना जा रहा है कि इन तीनों राज्यों में फरवरी में एक ही फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं. इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें है. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 6 मार्च को, नगालैंड का 13 मार्च को और त्रिपुरा को 14 मार्च को खत्म हो रहा है. मेघालय में कांग्रेस की सरकार है, त्रिपुरा में 1993 से माकपा की सरकार सत्ता में है और वहीं नगालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है और उसे बीजेपी का समर्थन हासिल है.