कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बाहुबली की चर्चा इन दिनों हर तरफ है। साउथ की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे हिंदी बेल्ट में इतनी बड़ी कामयाबी मिली है। साउथ पर बेस्ड कहानी से लेकर डायरेक्टर और साउथ इंडियन ऐक्टर होने के बाद भी हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। इस सफलता का क्रेडिट जाता है फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को। हालांकि मनोज इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। वह फिल्म के डायरेक्टर राजामौली को इनकार करने गए थे, लेकिन जब स्क्रिप्ट सुनी तो बिना पैसे जाने ही हां कर दी। अभी वह फिल्म का हिस्सा बनकर खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं। ‘बाहुबली 2’ के आने से पहले तक सब पूछ रहे थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन मनोज ने यह बात अपनी पत्नी तक को नहीं बताई। अमेठी के छोटे से गांव में पले-बढ़े मनोज, फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को लखनऊ आए। इस मौके पर उन्होंने फिल्म से जुड़ी कई बातें हमसे शेयर कीं।
खुलासा किया होता तो बाहुबली की तलवार मेरे पेट में होती
दो साल पहले जब बाहुबली फिल्म आई थी चारों तरफ एक ही सवाल था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मेरे आस-पास रहने वाले, मेरे दोस्त, सोशल मीडिया पर सब जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? मुझे भी कई लोग पूछते थे लेकिन मैंने इसका खुलासा तो अपनी बीवी तक से नहीं किया था। हालांकि, उन्होंने मुझे कभी यह सवाल पूछा भी नहीं था। उन्होंने हंसते हुए कहा अगर मैं खुलासा करता तो शायद वो बाहुबली की तलवार मेरे पेट में ही होती।