फ़टाफ़ट न्यूज..छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की अर्थव्यवस्था पर एक ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने की अपील की है..
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है..की देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर विपक्ष के सभी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के अनुभव का उपयोग कर अर्थव्यवस्ता को फिर से सुधारा जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि सबको मिलकर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए..
बता दे कि देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में में देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था का जिक्र किया गया था..इसके साथ ही डॉलर के सामने रुपए कमजोर पड़ने का उल्लेख किया गया था..यही नही बैंकों में गबन के कारण नुकसान हो रहा है. जिससे जीडीपी लगातार गिर रहा है. इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है..और इस ट्वीट का ही जवाब देते हुए सीएम बघेल ने केंद्र से चर्चा करने की अपील की है..