नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 18.9% अधिक हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार हो गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 94,372 की वृद्धि हुई है.
देश में अब तक कोरोना के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3.55 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 441 मौतें हुईं, जिससे कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है. यहां कोरोना के 41,457 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207 मामले, केरल में 28,481 मामले, तमिलनाडु में 23,888 मामले और गुजरात में 17,119 मामले सामने आए हैं. 53.07% नए मामले इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले कर्नाटक 14.65% नए मामले सामने आए.
कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 15.13% हो गई है. वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है. ओमिक्रॉन के मरीजों में कल 0.79% की बढ़ोतरी हुई है.