 
        Raipur: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी AICC ने रायपुर में 24 फरवरी से होने वाली तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर अलग-अलग कमेटी का ऐलान किया हैं। इस अधिवेशन के लिए तीन प्रकार की कमेटी का गठन किया गया हैं। इनमें ऑर्गेनाइजिंग कॉमेडी, स्पेशल इनवाइटी और रिसेप्शन कमेटी हैं।
ऑर्गेनाइजिंग कमिटी- 
चेयरमैन-  पवन कुमार बंसल
कन्वेनर –  तारिक अंसारी
मेंबर्स – ऑल मेंबर्स ऑफ द स्टीयरिंग कमिटी।
इसी प्रकार, स्पेशल इनवाइटी –
1.  अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान
2.  भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
3.  सुखविंदर सिंह सुखू ।
वहीं, रिसेप्शन कमेटी में चेयरमैन मोहन मरकाम को बनाया गया हैं। जबकि को-चेयरमैन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। वही, सदस्य में छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेस के नेताओं का नाम शामिल किया गया हैं।




 
         
         
        