चीफ़ सेक्रेटरी ने 26 जिलों के कलेक्टर को भेजा नोटिस.. ये है वजह.?

लखनऊ. रोक के आदेश के बावजूद पराली जलाए जाने की घटनाओं पर यूपी के चीफ़ सेक्रेटरी ने नाराजगी जाहिर की है. सीएस आरके तिवारी ने 26 जिलों के कलेक्टर को पराली जलाने के मामले में नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है.

सीएस आरके तिवारी ने जिलाधिकारियों से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने ने जिलाधिकारियों से जवाब मांगा है कि अब तक पराली जलाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई है.

इससे पहले 16 नवंबर को भी 14 जिलों के डीएम को नोटिस जारी किए गए थे. नोटिस में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुराने शासन के आदेश याद दिलाए हैं.

इन जिलों के कलेक्टर से मांगा जवाब

शामली, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, काशीराम नगर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही और अमेठी.