रायपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को लेकर वायरल हुए एक वीडियो ने खलबली मचा दी है. वीडियो में मंत्री गुस्से में दिखे, वहीं डहरिया के सुरक्षाकर्मी लोगों से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ “आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम रीवा में भूमि पूजन में नगरीय प्रसासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया व उनके पी.एस.ओ.द्वारा बेकसूर आमजनता पर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग व उन पर जमकर लात घुसे चलाये गए सत्ता के नशे में चूर खुलेआम गुंडागर्दी दादागिरी करते हुए इस अवसर पर आरंग जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन,किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव देवनाथ साहू, व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, ग्राम रीवा सरपंच व अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा चन्द्रप्रकाश साहू स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता को तमाशबीन होकर देखते रहे किसी ने इनको रोकने कि कोशिश भी नही कि
बेहद शर्मनाक निंदनीय
भगवान इनको सद्बुद्धि दे” लिखा ये मेसेज वायरल हो रहा है.
(फटाफट न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट-
वहीं आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि,
यह ‘अहंकार’! यह ‘अकड़’!यह आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है
-पानी मांगो तो थप्पड़
-रोजगार मांगों तो पागल
-अधिकार मांगों तो जेल
-हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर
@INCChhattisgarh ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा। पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है।
बस थोड़ा इंतज़ार और
साहू समाज के अध्यक्ष ने जारी किया प्रेस नोट-
इधर वायरल वीडियो को लेकर जिला साहू संघ के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, “विगत दिनों ग्राम रीवा में करोड़ो रुपये की लागत से ग्राम रीवा से जरौद मार्ग निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे थे। उक्त कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर कार्यक्रम मे जानबूझ कर व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे वीआईपी ड्यूटी में लगे जवानों के द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया, उसके बाद भी उत्पाती तत्वों के द्वारा होहल्ला मचाकर वीडियो बनाकर सोशलमीडिया के व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला गया था इस प्रकार का कृत्य कर मुझे व साहू समाज को अपमानित करने का झूठी कहानी प्रसारित किया जा रही है। मै इस बात का पूर्णरूप से खंडन करता हू। चूंकि वर्तमान में मैं, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण का अध्यक्ष हूं, इसलिये मेरे नाम का दुरुपयोग कर व साहू समाज की आड़ लेकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आरंग जैसे शांतप्रिय क्षेत्र का सामाजिक सौहाद्रय को बिगाड़ने की नाकाम कोशिश हो रही है तथा धर्म व जातिवाद का उन्माद फैलाकर कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मै इसका भी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। 15 वर्षो के बाद आज आरंग विधानसभा क्षेत्र को एक मजबूत नेतृत्व व नेता के रूप में डॉ. शिवकुमार डहरिया जैसे प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है। जिसके नेतृत्व व मार्गदर्शन में इस आरंग क्षेत्र के सभी वर्ग व समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सर्वसमाज के साथ साथ साहू समाज के ऊपर भी मंत्री जी का विशेष स्नेह है और समाज को मजबूती देने के लिये हर सम्भव सहयोग भी कर रहें है। वर्षों से पिछड़ा हुवा ये आरंग क्षेत्र वर्तमान में मंत्री डॉ. डहरिया ने कुशल नेतृत्व में विकास के अनेकों सोपान तय किये हैं तथा आने वाले समय में विकास की अनेकों गाथा लिखी जाने वाली है। किंतु कुछ लोगों को आरंग क्षेत्र का विकास देख तकलीफ हो रही है और इसी के चलते सामाजिक विद्वेष फैलाने का कुत्शित प्रयास किया जा रहा है।
वर्तमान में आरंग क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी , जो कि क्षेत्र ही नही पूरे प्रदेश के सर्वमान्य नेता हैं। उनके द्वारा सभी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में साहू समाज का हर क्षेत्र में विकास भी हो रहा है जो कि असामाजिक तत्वों को पच नही रहा है तथा बौखलाहट में आकर शांतप्रिय आरंग क्षेत्र के समाज मे असामाजिक जहर घोलने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
मैं साहू समाज के साथ साथ सर्व समाज से अपील करता हूँ कि समाज ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और सामाजिक भाईचारा को बनाये रखे तथा गढ़बो नवा आरंग को चरितार्थ करने में सहयोग करें।