Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना ख़त्म होने की कगार पर, 4 जिले हुए कोरोना मुक्त



रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या 533 है। आज पॉजिटिविटी दर 1.21 प्रतिशत है. प्रदेश में हुए 1 हजार 400 सैंपलों की जांच में मात्र 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 10 जिलों से 17 कोरोना संक्रमित पाए गए। किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई। रायपुर में 133 एक्टिव मरीज है। दुर्ग में 69, राजनांदगांव में 42 कोरोना मरीज है। शनिवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सरगुजा में 4 मिले। दुर्ग और रायपुर में 2-2 मरीज मिले।

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले सामने आए। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 रह गई है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,510 पर पहुंच गई।

रविवार दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 23 मृतकों में वे 11 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 442 की कमी आई है।