रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवपुरी में अनाज कारोबारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। रायपुर पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को धर दबोचा हैं। गिरफ्तार लुटेरों से नकदी समेत लूट में उपयोग की गई बाइक जब्त को कर लिया गया हैं।
दरअसल, सोमवार की रात नौ बजे दिनभर का कलेक्शन करके एक्टिवा से घर जा रहे अनाज कारोबारी नरेंद्र खेतपाल (59 वर्ष) पर रॉड से हमला करके नौ बदमाशों ने 50 लाख रुपये लूट लिए थे। यह वारदात देवपुरी में सरेराह हुई थी। तीन बाइक में आए नौ बदमाशों के हमले में घायल नरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर नाकेबंदी कर दी थी। नरेंद्र का देवपुरी डूमरतराई में आफिस है। वह रात में पैसे लेकर अपने घर टैगोर नगर के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में लूट का शिकार हो गए।
News Updating…