Chhattisgarh News: पूर्व विधायक स्व. सुखीराम की प्रतिमा स्थापित कराने खाद्यमंत्री ने किया भूमिपूजन


सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: काँग्रेस के दिग्गज नेता एवं चार बार के विधायक रहे स्व सुखीराम के गृहग्राम में उनकी प्रतिमा स्थापित करने क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम देवगढ़ में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक के रूप में सेवा देने वाले सरगुजा जिले के जितने भी काँग्रेस के आदिवासी दिग्गज नेता जो आज हमारे बीच नही है। उनकी यादों को संजोये रखने के लिए मैंने गाँव एवं शहर के चौक चौराहों पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है।

जिसके तहत पूर्व विधायक स्व सुखीराम की मूर्ति स्थापना के लिए उनके गृहग्राम देवगढ़ में भूमिपूजन किया गया। अब जल्द ही यहाँ उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।खाद्यमंत्री ने कहा कि लोगों के मानस पटल पर इनकी यादों को अविस्मरणीय बना इन्हें हमेशा सम्मान दिला सकूँ। यही मेरी इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान कार्यक्रम को ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा समेत अन्य काँग्रेसी नेताओ ने संबोधित कर पूर्व विधायक स्व सुखीराम के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान खाद्यमंत्री ने 105 लोगो को 16 लाख 10 हजारे रुपये का स्वैच्छा अनुदान चेक एवं 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया।

खाद्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृत लोगो को दी श्रद्धांजलि

ग्राम देवगढ़ में भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत समेत वहाँ मौजूद सभी लोगो ने बस दुर्घटना में मृत लोगो के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खाद्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को काफी दुःखद बताया। इसके बाद खाद्यमंत्री कलेक्टर संग गाँव का कलेक्टर कुंदन कुमार संग पैदल गाँव का भ्रमण किया। इस दौरान खाद्यमंत्री क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण करने ग्रामवासियों द्वारा बनाये गए रपटा के ऊपर चलकर नाला पार किया और मौके पर पहुँच पुलिया के जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिया की हालत देख खाद्यमंत्री ने नया पुल निर्माण हेतु अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने एवं वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए।ताकि लोगो को आने जाने में कोई असुविधा न हो।

इस दौरान खाद्यमंत्री एवं कलेक्टर ने माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला मोरड़ापारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की दयनीय हालत देख चिंता जताई और बच्चो को कोई दिक्कत न हो इसके लिए शिक्षकों को सावधानी बरतने की सलाह दी। निरीक्षण के खाद्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी जर्जर स्कूलों की मरम्मत कराई होगी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इसके लिए 5 सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस दौरान बच्चों से कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने सही जबाब दिया। वही एक छात्रा ने पूछे जाने पर 17 का पहाड़ा पढ़कर सुनाया।जिसे सुन खाद्यमंत्री काफी खुश हुए और छात्रा को नगद राशि देकर उसका उत्साहवर्द्धन किया।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, अशोक अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष शांति देवी, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, सुनील मिश्रा, शिव गुप्ता, अरुण गुप्ता, मनीष गुप्ता, अर्णव गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, बाबू सोनी, सरपंच जन्मजेय प्रभाकर, रिंकू, नरेश बघेल, सुरेंद्र चौधरी, उमेश दास, गौरीशंकर, तिलक प्रजापति, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, सीईओ संजय कुमार मरकाम, तहसीलदार शशिकांत दुबे, सीएमओ एस के तिवारी, बीएमओ मिथिलेष सिंह सेंगर, एसडीओ पीएचई एस एस पैंकरा समेत काफी संख्या में काँग्रेस एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्वागत सत्कार पर भाजपा नेता ने खाद्यमंत्री पर किया कटाक्ष

ग्राम देवगढ़ में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का गाजे बाजे के साथ हुए स्वागत सत्कार पर भाजपा नेता प्रभात खलखो ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहाँ पूरा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र बस दुर्घटना में क्षेत्र के तीन लोगों की हुई मौत से दुःखी एवं आहत था। वही क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बाजा गाजा एवं फूलमालाओं के साथ अपना स्वागत करा रहे थे। जबकि वो चाहते तो इस दुःख की घड़ी में यह कार्यक्रम टाला जा सकता था या फिर बिना किसी तामझाम के भी निपटाया जा सकता था. लेकिन खाद्यमंत्री ने ऐसा नही किया। जो क्षेत्र की जनता के प्रति उनके दोहरा रवैये को दर्शाता है।

इस दौरान भाजपा नेता प्रभात खलखो ने सुर से सोनतराई, बस स्टैंड काराबेल से हाईस्कूल काराबेल तक एवं करूमहुआ से पत्थलगांव तक सड़को में निर्मित जानलेवा गड्ढों को पाटने के लिए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को आवेदन सौंपा।