जशपुर. जिला निर्वाचन शाखा जशपुर में सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का नियमित पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, प्राप्त आवेदनों के निरीक्षण उपरांत 30 सितम्बर तक दावा-आपत्ति आवदेन मांगाया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों हेतु कौशल परीक्षा के लिए प्रावीण्यता क्रम अनुसार 50-50 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 को किए जाने के संबंध में एन.आई.सी. जशपुर के साइड में अधिसूचना अपलोड की गई है, जिसे संशोधित करते हुए 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर जशपुर के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 150 डाटा सेंटर में आयोजित किया गया है। कौशल परीक्षा हेतु अधिकतम 25 अंक दिया जाएगा, जिसमें से अर्हता हेतु 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। कौशल परीक्षा में 10 से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम वरीयता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा कक्ष पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें।
अभ्यर्थी अपने साथ ऑनलाईन आवेदन की छायाप्रति एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आई.डी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, स्कूल अथवा कॉलेज द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ परीक्षा कक्ष में उपस्थित होंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट के पश्चात अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Home Breaking News Chhattisgarh Job: जिला निर्वाचन शाखा में सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर...