छत्तीसगढ़: रेलवे स्टेशन पर डेढ़ करोड़ का सोना बरामद, कमर में बांधकर रखा था तस्कर

रायपुर. राजस्व आसूचना निदेशालय रायपुर जोनल और आरपीएफ रायपुर की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोना तस्कर के पास से करीब डेढ़ करोड़ कीमत का सोना बरामद किया गया. आरोपी दुरंतो एक्सप्रेस से सोना की तस्करी के फिराक में था. वह सोने का बिस्किट और सोने के ईंट को कमर में बांध रखा था.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे स्टेशन परिसर में दबोच लिया गया. उसके पास से 3.332 किलो सोना बरामद किया गया. आरोपी से पूछताछ चल रही है और गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी की दिशा में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी करने वाला आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम अनिल नारायण रजाई पुत्र नारायण रजाई (44) निवासी सोना रेस्टोरेंट के पास गांधीबाग नागपुर (महाराष्ट्र) होना बताया. उसने बताया कि उसकी टिकट हावड़ा से नागपुर तक जाने की थी. बहरहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ राजस्व आसूचना निदेशालय रायपुर ने अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.