CG – यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 जुलाई से रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें… स्टेशन जाने से पहले चेक करें लिस्ट..



बिलासपुर। कटनी सेक्शन के यात्रियों को फिलहाल राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। आठ दिन के अंतराल के बाद रेलवे ने दोबारा इस रेलखंड पर चलने वाली 18 ट्रेनें रद कर दी है। दरअसल बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सात से 20 जुलाई ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा।

इससे पहले 20 से 26 जून तक अनूपपुर-अमलाई सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य किया गया था। इसके चलते 19 से 27 जून तक इतनी ही ट्रेनें प्रभावित थीं। अब इसके के सेक्शन में विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है। इसलिए उन्हीं ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है।

हालांकि रेलवे का मानना है कि यह अंधोसंरचना से जुड़े कार्य हैं। इसके पूरे होते ही ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगा। यात्री गंतव्य पर समय में पहुंच सकेंगे। पर यात्रियों के नजरिए से सोचा जाए तो उनका कहना है कि एक साथ चारों दिशा में अंधोसंरचना का काम पूरा करने के लिए ट्रेनें रद करना उचित नहीं है।

जानिए किस तिथि में ट्रेनें रहेंगी रद्द

07 से 20 जुलाई 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस

08 से 21 जुलाई 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस

09 व 16 जुलाई 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

10 व 17 जुलाई 20971 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस

07 व 14 जुलाई 22909 वल्साड-पुरी एक्सप्रेस

10 व 17 जुलाई 22910 पुरी-वल्साड एक्सप्रेस

10 व 17 जुलाई 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस

13 व 20 जुलाई 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस

07, 09, 11, 14, 16 व 18 जुलाई 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

08, 10, 12, 15, 17 व 19 जुलाई 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस

10, 12, 17 व 19 जुलाई 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस

11, 13, 18 व 20 जुलाई 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस

08, 13, 15 व 20 जुलाई 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस

10, 15, 17 व 22 जुलाई 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

12 एवं 19 जुलाई 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस

14 एवं 21 जुलाई 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस

07 से 20 जुलाई 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस

08 से 21 जुलाई 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस