 
        Road Accident In Andrapradesh:  छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र आंध्रप्रदेश में सड़क दुर्घटना हो गया। मिनी वैन और ट्रक के बीच भिडंत इतना बड़ा था कि मौके पर ही छः लोगों की मौत हो गई। और, वहीं कई लोग स्थिति गम्भीर हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई हैं।
बताया जा रहा हैं कि, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर की घटना है। मालवाहक ट्रक और मिनी वैन के बीच टक्कर जोरदार भिडंत हो गई, जिससे मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार, सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। इस सड़क दुर्घटना में तीन की हातल गंभीर है। यह सड़क दुर्घटना बोडुगुडेम, चिंटूर मंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग की है।

 
         
        