जांजगीर चांपा। भारत सरकार,ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एन एफ बी एस) के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के ऐसे सदस्य जिसकी प्राकृतिक/अप्राकृतिक मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है । योजना का क्रियान्वयन एवं संचालन छत्तीसगढ़ शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है ।
सरकार की तरफ से गरीब परिवारों के मुखिया या किसी सदस्य के मृत्यु हो जाने पर उस परिवार को सरकार द्वारा भरण पोषण के लिए परिवार सहायता राशि दी जाती है. जो राशि 20 हजार होती है. जो अब तक मुख्यालय 2 साल हो गए यह राशि पाने के लिए पीड़ित परिवार दर दर की ठोकर खा रहे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई है. जिले के 25 वार्डों में लगभग 40 ऐसे परिवार हैं जिनके यहां दो वर्ष हो गए हैं उनके मुखिया या सदस्य जो परिवार को चलाता था अब किसी कारण से उनकी मृत्यु हो जाने पर परिवार पूरी तरह अहसाय हो गया है. पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर नगर पालिका में कई बार चक्कर लगा चुका हैं, लेकिन अभी तक सहायता राशि उन्हें प्राप्त नहीं हो पाया है.जब नगर पालिका के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली गई तो उनका कहना है जिला पंचायत कार्यालय के समाज कल्याण विभाग द्वारा यह राशि हितग्राही को आबंटित होती है, किस कारण यह राशि नहीं आ पाई है इसका जवाब देने के लिए जिला पंचायत में कोई अधिकारी नहीं है। पीड़ित परिवार जो जिला मुख्यालय में निवासरत है उनका परिवार अब इस राशि को पाने के लिए कई बार नगर पालिका कार्यालय का चक्कर काट चुका है, लेकिन अभी तक अभी तक उन्हें सहायता राशि नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते वह परिवार दर दर का ठोकर खाने मजबूर है।