जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर मे आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक पंजाब के मंत्री नवजोत सिदधू की चुनावी आमसभा कचहरी चैक मे 12 बजे होनी थी। काग्रेसी नेताओ के अनुसार हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उनकी सभा रद्द हो गई हैं । नवजोत सिदधू को देखने व सुनने धीरे -धीरे कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे। लेकिन नही आने की खबर सुन कर निराश हो कर वापस लौट गये। पुलिस भी सुरक्षा को देखते हुए पूरे पंडाल पर चैकस थी। कार्यक्रम रद्द होने से कार्यकर्ताओ में मायूसी है। नवजोत सिदधू अपने तेर तर्रार सयारी बोलने मे तेज है वही अपने भाषणो में हमेशा विवादो मे रहते है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा व प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर है लेकिन एन वक्त पर सभी तैयारी होने के बाद आमसभा रद्द होने से कांग्रेसी भी कुछ नही बोल पा रहे है। कार्यक्रम के लिए किये गये तैयारी पूरी धरी की धरी रह गई।
सिदधू की सभा नही होने से कांग्रेसीयो मे तरह तरह की चर्चा…
जिला मुख्यालय में कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू की सभा रद्द होने से कांग्रेसीयो मे तरह -तरह की चर्चा शहर मे होने लगी हैं कोई जिला कांग्रेस के नेतृत्व को कोस रहा है। तो कोई गुटबाजी के कारण सभा नही होने की बात कह रहे हैं । वही इस समय वोटिंग के दिन भी कम बचे हैं लेकिन आये दिन जिले के कांग्रेसीयो में तरह -तरह की चर्चा पूरे शहर मे चर्चा का विषय बनते जा रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ता के नाम नही बताने के शर्त पर कार्यकर्ता यहां तक कह रहे है कि पार्टी मे आपसी गुटबाजी के कारण ही प्रत्याशी कही हार न जाये । बड़ें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ही गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे है हम तो छोटे से कार्यकर्ता है। लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता हेलीकाप्टर मे तकनीकी खराबी होने कारण सभा को रदद होना बता रहे हैं