BREAKING: जांजगीर चांपा विधानसभा मे भाजपा में बगावत..भाजपा छोड़ बसपा मे आये ब्यास ने कहा भाजपा के बड़े नेता है मेरे संपर्क में ….

 

संजय यादव

जांजगीर चांपा । मैने छात्रा जीवन से लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ इमानदारी से पूरी निष्ठा के साथ काम किया था। पर पार्टी मुझे इस काबिल नही समझा.  भाजपा से अपनी दावेदारी की थी. औैर भाजपा प्रदेश के पदाधिकारीयो ने मुझे पुरी तरह भरोसा  दिलाया था इस बार जांजगीर चांपा से जरूर मौका मिलेगा. पर एन वक्त पर दिल्ली मे मेरी जगह नारायण चंदेल की टिकट फाइनल हो गया. मुझे दिल से बहुत दुख हुआ…यह सब बोलते बोलते बसपा के उम्मीदवार ब्यास कश्यप की आंखो से आॅसु आ गये…. उनका कहना था पार्टी उनकी उपेक्षा की है इसलिए दुखी होकर पार्टी छोड़ी है। ये बाते पत्रकारो से चर्चा के दौरान ब्यास कश्यप ने कही. जांजगीर चांपा जिले के भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष ब्यास कश्यप जो अब भाजपा छोड़ बसपा का दापन थाम लिये है .और जांजगीर चांपा से बसपा के उम्मीदवार है। उन्होने आगे कहा की मेरे साथ जनता है जो मेरा ताकत है एवं उन्ही के निर्णय से मै यहां हूं। मुझे जो पार्टी में मौका दिया उसका मै सम्मान करता हूं और आगे करता रहुंगां। । जब पत्रकारो ने पुछा की आप के साथ भाजपा से और कौन पार्टी छोड़ बसपा मे आये है तो उनका कहना था कि भाजपा के लोग मुझे पर्दे के पीछे से समर्थन कर रहे है। मेरा संपर्क सभी शहर के बड़े नेताओं के साथ है और उन्ही के आर्शीवाद से मै आज यह निर्णय लिया हूं। मेरे साथ पूरे विधानसभा की जनता है। मेरा मुकाबला बीजेपी व कांग्रेस से नही नारायण चंदेल व मोती लाल देवागंन से हैं। जनता जो निर्णय देगी मुझे स्वीकार होगा। इस प्रकार बसपा मे प्रेवश के साथ ब्यास कश्यप ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है। और पूरे 6 विधानसभा के प्रत्याशीयों के साथ 31अक्टूबर को दाखिल करेगें। इस प्रकार देखा जा रहा है कांग्रेस से मेाती लाल देवागंन और भाजपा से नारायण चंदेल और बसपा से ब्यास के बीच यहां से त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वही इस बार जनता क्या निर्णय लेती है वह आने वाला समय ही बतायेगा।