जांजगीर.चांपा । स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जांजगीर.नैला नगर पालिका के डायरिया प्रभावित वार्ड नंबर दो दर्रीपारा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। शिविर में 24 घंटे डॉक्टर्स तीन पालियों में तैनात है। पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध करवाई गयी है। चिकित्सक, मितानिन, नगर पालिका व पीएचई विभाग की टीम द्वारा घर.घर भेंटकर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। दूषित पानी वाले बोरए हेण्डपंप नल आदि को बंद करवा दिया गया है।
आज सीएमएचओ सहित संबंधि विभागों के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उल्टी.दस्त की शिकायत पर चार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गयी। नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई कर उनमे ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। मितानिनों द्वारा घर.घर जाकर पीने के पानी में क्लोरी की गोलियां डाली गयी एवं ओआरएस का पैकेट भी बाटां गया। घर की साफ.सफाई एवं खान पान में स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दी गयी। पीने के पानी को गर्म कर पीने की सलाह दी गयी। कलेक्टर एवं संचालक स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन सुबह व शाम दोनो टाईम अद्यतन रिपोर्ट दी जा रही है।