कवर्धा..छत्तीसगढ़ में आज अमित जोगी को लेकर चले पॉलिटिकल ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है..और अपर सत्र न्यायालय गौरेला के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है..और उन्हें गोरखपुर उपजेल ले जाया गया है..वही इस समूचे घटनाक्रम के बाद जिले में छजका नेताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है..
दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद झूठा शपथ पत्र मामले में पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार किया था..और कोर्ट में अमित जोगी ने खुद अपनी पैरवी की थी..तथा कोर्ट ने अमित जोगी की जमानत याचिका खरिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था..जिसके बाद से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है..और प्रदर्शन कर रहे है..
वही कवर्धा में आज अमित जोगी के समर्थकों व छजका नेताओ ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है..इस दौरान पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई है..फिलहाल पुलिस ने अबतक इस मामले में किसी प्रकार का अपराध दर्ज नही किया है..