
उचित मूल्य की दुकान बलरामपुर
बलरामपुर। विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के नवगठित ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन गांव के लिए भरे जाएंगे फॉर्म
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कुसमी के नवगठित ग्राम पंचायत कंचनटोली, भुलसीखुर्द, नवाडीहखुर्द, गदामी, कुदाग, इदरीपाट, लक्ष्मणपुर, मोतीनगर, एवं देवरी तथा इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के नवगठित ग्राम पंचायत पटना, सिलफिली, जरहाडीह, लड़ुवा, विनायकपुर, भोदना, आसनपानी, चांगरो, जामपानी, अमेरा एवं कोटालु के शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है।
यहां जमा किये जाएंगे फॉर्म
इच्छुक संस्था एवं समूह अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी में जमा कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।