अम्बिकापुर। 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन अमिकपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में होगा। इस बार भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षा में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कलेक्टर ने बताया कि कोविड 19 के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी का आयोजन नही किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जीका स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियी को समानित किया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय गरिमामय आयोजन की तैयारी हेतु सम्बधित विभाग के अधिकारियो को दायित्व सौंपते हुए समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाईन अम्बिकापुर में आयोजित करने हेतु परेड ग्राउण्ड की तैयारी, मुरमीकरण, बेरिकेटिंग, मंच की सजावट, माईक, पोडिएम, कबूतर, पुष्पगुच्छ एवं गुब्बारे की व्यवस्था, मंच संचालन, झण्डे की व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, चिकित्सा सुविधा, फायर ब्रिगेड, आमंत्रण कार्ड, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, मिष्ठान्न वितरण, स्वागत द्वार सहित अन्य कार्यो के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु समारोह स्थल पुलिस ग्राउण्ड पुलिस लाईन मैदान के सभी प्रवेश द्वारों में थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा है।